आमटेक.नेट: शाओमी को भारत में आये पाँच साल हो चुके है, इसी अवसर को ध्यान में रखते हुए शाओमी ने भारत में सुपर डेज सेल का आयोजन किया है। आज से शुरू हुआ यह सेल 9 जुलाई तक मी.कॉम, अमेज़न और फ्लिप्कार्ट पर चालू रहेगा।
इस सेल के तहत शाओमी के स्मार्टफोन पर काफी दमदार डिस्काउंट देखने के लिए मिल रहा है। बजट स्मार्टफोन से लेकर मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन पर अच्छी छुट मुहैया कराई गयी है। स्मार्टफोन के अलावा शाओमी के स्मार्ट टीवी पर भी करीब 6500 तक का डिस्काउंट मी डेज सेल में दिया जा रहा है।
आम तौर पर 6999 में मिलने वाले रेडमी 6A 2GB/32GB फ़ोन को सेल के तहत सिर्फ 5999 रुपयों में ख़रीदा जा सकता है तो वही 3/32GB मॉडल सिर्फ 6199 रुपयों में उपलब्ध है। शाओमी मी A2 पर करीब 2 हजार तक की एडिशनल एक्सचेंज छूट मिल रही है।
पिछलें साल लॉन्च हुए शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत में करीब 2 हजार रुपयों की कटौती कर दी गयी है। चार कैमरा के साथ आने वाले रेडमी 6 प्रो के 3/32GB वैरिएंट को सेल के तहत सिर्फ 8,999 रुपयों में ख़रीदा जा सकता है तो वही 4/64GB मॉडल 9,999 रुपयों में उपलब्ध है।
सब ब्रांड पोको की तरफ से आने वाले पोको F1 के सभी वैरिएंट पर करीब 3 हजार तक का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट इस वक्त मी.कॉम और फ्लिप्कार्ट पर मिल रहा है। साथ ही पोको F1 पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों के लिए कैशबैक ऑफर्स भी बैंक द्वारा मिल रही है।
सेल्फी स्मार्टफोन रेडमी Y3 और रेडमी नोट 7s पर करीब 1000 का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया गया है। मी डेज सेल को ध्यान में रखते हुए शाओमी ने रेडमी नोट 7 प्रो इस फ़ोन को ओपन सेल के तहत मुहैया कराया है।