शाओमी ने भारत में पेश किया बजट स्मार्टफोन Redmi 5 !

2519
Redmi 5 Price and Specifications in India 12

आमटेक.नेट: ताजा रिपोर्ट के अनुसार शाओमी ने भारत में पहले नंबर का स्थान हासिल कर लिया है। सैमसंग जैसे दिग्गज ब्रांड से करीब दो गुना ज्यादा मार्किट पर अब शाओमी का राज चल रहा है। पिछले साल तक शाओमी हर 3 महीनों के अंतर में नए स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए आया है। रेडमी नोट 5, नोट 5 प्रो, मी टीवी 4 और मी टीवी 4A के बाद शाओमी ने आज भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 5 पेश किया।

बात करें Redmi 5 की तो बता दे के यह फ़ोन 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो वाली 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। जहाँ तक हार्डवेयर का सवाल है तो रेडमी सीरीज में अब तक कॉलकॉम के 400 सीरीज वाले प्रोसेसर देखने के लिए मिले है और इस बार भी नए फ़ोन में स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन तीन वैरिएंट 2GB रैम/16GB स्टोरेज, 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज जैसे तीन मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ा पाएंगे।

रेडमी 4 की तुलना में इस बार Redmi 5 में अच्छे कैमरास दिए गए है, इस फ़ोन में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए सामने 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है जो ब्यूटीफाई 3.0 और सॉफ्ट लाइट LED फ़्लैश जैसे फीचर से लैस है। आप दोनों कैमरा से करीब 1080p तक के विडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे जो की एक काफी अच्छी बात है ऐसा हम कह सकते है।

एंड्राइड नोगट 7.1 पर आधारित MIUI 9 यूजर इंटरफ़ेस इस फ़ोन में मिलता है, भारतीय ग्राहकों के लिए इस इंटरफ़ेस को थोडा सा मॉडिफाई किया गया है और साथ में ही कुछ नए फीचर भी दिए गए है। 3300mAh की बैटरी इस बार Redmi 5 में मिलेगी पिछले फ़ोन को देखते हुए यह बैटरी काफी निराश करती है। पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी 4 में 4000mAh की बैटरी मिलती थी, बैटरी हमेशा से ही रेडमी के फ़ोन की एक अच्छी बात रही है।

हमेशा की तरह इस बार भी शाओमी ने इस फ़ोन में सभी तरह के सेंसर दिए है, सेंसर जैसे के जाईरोस्कोप, इन्फ्रारेड, अच्सलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट, वाइब्रेशन मोटर, और फिंगरप्रिंट इस स्मार्टफोन में देखने के लिए मिलते है। वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2 और 4G VoLTE की सुविधा इस स्मार्टफोन में उपलब्ध होगी। यह फ़ोन चार कलर लेक ब्लू, रोज गोल्ड, ब्लैक और गोल्ड में लॉन्च किया गया है।

जैसे के हमने कहा यह फ़ोन 3 वैरिएंट में उपलब्ध है और इनकी कीमत 7,999, 8,999 और 10,999 रूपये रखी गई है। यह फ़ोन अमेज़न एक्सक्लूसिव है, इस फ़ोन का पहला सेल 20 मार्च को Mi.com और अमेज़न पर रखा गया है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही। अगर आपको अपने फ़ोन संबंधित कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे, ऐसी ही और खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें !