WhatsApp की इस ट्रिक से सोने के बाद भी भेज पाएंगे मैसेज

1876
WhatsApp Tricks

आमटेक.नेट: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेंजर WhatsApp है। इसे शुरुआत में हम परिजनों के साथ चैट करने के नजर से ही देखते थे। लेकिन वक्त बदला और आज आप ऑफिस से जुड़े काम भी अपने WhatsApp के जरिए करते हैं।

WhatsApp पर हर वक्त ऑनलाइन रहकर हम सभी लोगों के साथ बात नहीं कर सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना WhatsApp खोले भी किसी के मैसेज का जवाब दे सकते हैं। बिना WhatsApp खोले मैसेज भेजने के इस फीचर को ऑटो रिप्लाई कहा जाता है। यह फीचर किसी भी एंड्राइड फ़ोन पर चल सकता है।

ऑटो रिप्लाई को अपने फ़ोन पर शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर “Auto Responder for WhatsApp” नाम का एप्प डाउनलोड कर  इनस्टॉल करना होगा। पहली बार यह एप्प आपको समझने में थोड़ा मुश्किल लगेगा लेकिन इसे समझना उतना मुश्किल नहीं है।

एप्प को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसे नोटीफिकेशन एक्सेस देना जरूरी है। उसके बाद प्लस बटन पर क्लिक करें। मैसेज रिसीव पर आपको दो आप्शन मिलते है यदि आपको सभी लोगों को एक मैसेज भेजना हैं तो यहाँ पर सिर्फ “*” लिखिए। उसके बाद रिप्लाई मैसेज टैब में आपको अपना मैसेज लिखना होगा। रिसीवर में कांटेक्ट को सेलेक्ट करें और फिर हरे बटन पर क्लिक कर इसे सेव कर ले।

अब आपकी कमांड सेट हो गई है। अब आप कोई भी मैसेज करेगा तो उसको ऑटोमेटिकली आपकी और से मैसेज चला जाएगा। इस एप्प की सबसे अच्छी बात यह है के किसी को पता नहीं चलता के आप ऑनलाइन आए थे। बताई गई इस एप्प में आप अलग कमांड सेट कर सकते है। आप इस एप्प को जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे उतना अच्छे से आप इसे समझ पाएंगे।

फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही। WhatsApp संबंधित आपको कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। आपको और कोई सवाल हो तो आप WhatsApp (8888339324) पर अपने सवाल हमसे पूछ सकते है| इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।