व्हात्सप्प हुआ काला, जानिए क्या है नया फीचर !

2089
WhatsApp Dark Mode Surfaced in WhatsApp Beta Update

आमटेक.नेट: व्हात्सप्प इस मैसेंजर को आज दुनिया भर में करोड़ों लोगो द्वारा हर रोज इस्तेमाल किया जाता है। अपने आसान यूजर इंटरफ़ेस और तेज मैसेज डिलीवरी की वजह से व्हात्सप्प यूजर्स की संख्या काफी बढ़ रही है। ऐसे में काफी सारे यूजर्स ऐसे भी है जो व्हात्सप्प का अँधेरे में भी प्रयोग करते है।

अगर आप भी ऐसे किसी यूजर में से है जो व्हात्सप्प अँधेरे में इस्तेमाल करते है तो बता दे के अब व्हात्सप्प आपके लिए एक ख़ास फीचर लेकर आ रहा है। WaBetaInfo द्वारा सामने आई रिपोर्ट से पता चलता है के व्हात्सप्प अब डार्क मोड पर काम कर रहा है। डार्क मोड की मदद से आप आसानी से अँधेरे में भी व्हात्सप्प का प्रयोग कर सकते है। इस मोड के चलते आपकी आखों पर भी काफी कम असर होगा।

डार्क मोड के साथ ही चैट मैसेज रिप्लाई इस फीचर को अब और आसान बनाया गया है। अब आप मैसेज को टॉगल करके ही उसे रिप्लाई कर सकते है। ग्रुप सदस्यों द्वारा व्हात्सप्प ग्रुप में आने वाले मैसेज पर अब और अच्छे तरीके से ग्रुप एडमिन नियंत्रित कर सकते है। व्हात्सप्प पेमेंट को भी अब जल्द ही अधिकारिक रूप से पेश किया जा सकता है लेकिन इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दे के व्हात्सप्प के प्रतिद्वंद्वी मैसेंजर एप्प टेलीग्राम पर यह फीचर काफी दिनों पहले आ चूका है। खैर देर से ही सही व्हात्सप्प द्वारा लिया गया डार्क मोड का फैसला काफी अच्छा है। व्हात्सप्प का डार्क मोड यह फीचर अभी टेस्टिंग प्रक्रिया में है। आने वाले दिनों में यह फीचर धीरे-धीरे ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन पर आ जायेगा।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही। अगर आपको व्हात्सप्प से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आप व्हात्सप्प इस्तेमाल करते है? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ।