आमटेक.नेट: पिछलें कुछ सालोँ में स्मार्टफोन ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ चुकी है। स्मार्टफोन की ज्यादा डिमांड होने के कारण हर दिन ब्रांड बेस्ट से बेस्ट डिस्प्ले वाले फ़ोन ब्रांड पेश करते हुए दिखाई देते है। लेकिन अकसर यह बेस्ट डिस्प्ले ही आपके फ़ोन की बैटरी को जल्द खत्म करती है।
दरअसल गूगल ने कुछ ही दिनों पहले एंड्राइड एप्प डेवलपर को बताया के वह अगर ब्लैक मोड यानि की ब्लैक थीम का इस्तेमाल करे तो बैटरी काफी हद तक सेव कर सकते है। गूगल टीम द्वारा टेस्ट करने पर पाया गया के, ब्लैक थीम इस्तेमाल करने वाले फ़ोन की बैटरी करीब 60 प्रतिशत से कम खर्च हुई है। जिसके चलते है गूगल ने सभी एंड्राइड एप्प डेवलपर्स को डार्क मोड अपनाने की सलाह दी है।
इसी सलाह को ध्यान में रखते हुए अब वाट्सऐप डार्क मोड पर काम कर रहा है। इस डार्क मोड को नाईट मोड भी कहा जा सकता है। ताज़ा आई रिपोर्ट के अनुसार यह पता चलता है के वाट्सऐप पिछलें कई दिनों से डार्क मोड टेस्ट कर रहा है। आने वाले कुछ ही दिनों में यह अपडेट यूजर्स को मिलना शुरू हो जायेगा।
बता दे के वाट्सऐप डार्क मोड के कारण आपके फ़ोन की बैटरी काफी हद तक कम हो जाएगी। इस डार्क मोड अपडेट से सबसे ज्यादा फायदा अमोल्ड डिस्प्ले पैनल वाले फ़ोन को होगा। साथ ही नए आईफ़ोन और अन्य OLED स्क्रीन वाले फ़ोन को ध्यान में रखकर वाट्सऐप टीम इस अपडेट पर काम कर रही है।
नए अपडेट के कारण फ़ोन की बैटरी भी बचेगी लेकिन इससें आखों को भी काफी राहत मिलेगी। कई लोग रात देर तक अँधेरे में वाट्सऐप का प्रयोग करते है। नए डार्क मोड के बाद यूजर्स अच्छे से वाट्सऐप का प्रयोग कर पाएंगे। यह अपडेट जल्द ही आईओस और एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए आ जायेगा। हमें उम्मीद है के यह अपडेट डेस्क मोड के लिए भी लागु होगा।
वाट्सऐप से जुडी ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए अभी फॉलो करें।