आमटेक.नेट: बड़े दिनों की प्रतीक्षा के बाद नोकिया ने HMD की मदद से फिर से अपनी वापसी की। वापसी के साथ ही नोकिया ने कई फ़ोन पेश किए जिनमें से कुछ फ़ोन को सफलता मिली तो वही कुछ फ़ोन बाजार में असफल भी साबित हुए। लेकिन कडवी बातों को पीछे छोड़कर नोकिया ने परसों अपना मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia X6 पेश किया।
डिज़ाइन के मामलों में यह फ़ोन नोकिया का अब तक का सबसे हटके फ़ोन है ऐसा कह सकते है। आज की इस पोस्ट में हम नए Nokia X6 में बसे कुछ खास फीचर के बारे में आपको बताएँगे। तो यदि आप कोई नया फ़ोन लेने की सोच रहे है तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।
#01 बेहतरीन डिस्प्ले:
नोकिया ने कई फ़ोन पेश किए लेकिन साधारण डिस्प्ले के चलते कुछ फ़ोन को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। इस बात को सुधारते हुए नए Nokia X6 में नोकिया ने बेहतरीन डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। यह नोकिया का पहला फ़ोन भी है जिसमें में आपको नौच डिस्प्ले देखने के लिए मिलती है।
#02 हटके डिज़ाइन:
आने वाले हर फ़ोन की तरह इस फोन में भी आपको नौच दिया गया है। लेकिन फिर भी नौच डिज़ाइन के बावजूद भी फ़ोन के बॉटम में आपको काफी स्पेस दिया गया है जिसके चलते इसे हाथो में पकड़ना और आसान हो जाता है। गिलास बॉडी डिज़ाइन के चलते यह फ़ोन काफी प्रीमियम दीखता है।
#03 बेस्ट परफॉरमेंस:
कॉलकॉम की तरफ से आने वाले सभी प्रोसेसर को ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है इसीलिए नए फ़ोन में आपको स्नैपड्रैगन 636 यह प्रोसेसर दिया गया है। यह वही प्रोसेसर है जो आपको रेडमी नोट 5 प्रो और असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1 में देखने के लिए मिलता है। इन दोनों फ़ोन में आपको हैवी इंटरफ़ेस दिया गया है जिसके चलते यह फ़ोन वक्त के साथ धीमे हो सकते है लेकिन प्युर स्टॉक एंड्राइड के कारण Nokia X6 से आप लम्बे समय के लिए भी अच्छे परफॉरमेंस की उम्मीद रख सकते है।
#04 बेस्ट सेल्फी कैमरा:
नोकिया के अब तक आए सभी फ़ोन में अच्छे कैमरास दिए है लेकिन जब बात आती है सेल्फी कैमरा की तो इस बार Nokia X6 में काफी अच्छा सेल्फी कैमरा देखने के लिए मिलेगा। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए आपको सामने 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा f/2.0 अपर्चर से लैस है, जिसके चलते आप इसमें वाइड सेल्फीज आसानी से ले सकते है। AI तकनीक के इस्तेमाल से आप इसमें और भी बेहतरीन फोटोज खीच सकते है।
#05 प्युर स्टॉक एंड्राइड:
नया Nokia X6 एंड्राइड 8.1 पर आधारित है जो की एक प्युर स्टॉक एंड्राइड है। प्युर स्टॉक एंड्राइड आपको काफी कम फ़ोन में देखने के लिए मिलता है। इस बेहतर एंड्राइड वर्शन के कारण इस फ़ोन को नोकिया की तरफ से जल्द से जल्द अपडेट देना आसान हो जाता है। अगर आपको लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन पसंद है तो यह फ़ोन आपको लेना चाहिए। इस फ़ोन के लिए आने वाले दिनों में एंड्राइड 9.0 का अपडेट देखने के लिए मिल सकता है।
खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।