एडवांस तकनीक और हटके फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया ब्राउज़र UC Turbo

1207
एडवांस तकनीक और हटके फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया ब्राउज़र UC Turbo (1)

आमटेक.नेट: स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या पिछलें कुछ सालों में काफी ज्यादा मात्रा में बढ़ चुकी है। आज दुनियाभर में सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग फ़ोन से ही किया जाता है। फ़ोन पर ब्राउज़िंग करने के लिए UC वेब की तरफ से आने वाले UC ब्राउज़र को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

UC ब्राउज़र की दमदार सफलता के बाद UC वेब ने अपना नया ब्राउज़र पेश किया है, इस नए ब्राउज़र का नाम है UC Turbo। एडवांस तकनीक से लैस नया UC Turbo ब्राउज़र क्लीन और मिनिमल इंटरफ़ेस के साथ आता है।

एडवांस तकनीक और हटके फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया ब्राउज़र UC Turbo (2)नए ब्राउज़र के अंदर तेज ब्राउज़िंग के साथ ही सिक्यूरिटी का काफी ज्यादा ध्यान रखा गया है। UC Turbo के अंदर डू नोट ट्रैक फीचर दिया गया है जिसके चलते आपकी सर्फिंग एक्टिविटी को प्राइवेट रखने में मदद मिलती है। सिक्यूरिटी के साथ ही ऐड ब्लॉकर भी ब्राउज़र में उपलब्ध है जिसकी मदद से काफी सारी ऐड ब्लॉक हो जाती है।

डू नॉट ट्रैक और ऐड ब्लॉक जैसे महत्वपूर्ण फ़ीचर्स के अलावा इस ब्राउज़र में PIP (पिक्चर इन पिक्चर) विडियो फ्लोटिंग मोड भी उपलब्ध है। इस मोड के चलते आप ब्राउज़िंग के साथ ही विडियो देख सकते है। फ़ोन पर मल्टीटास्किंग करने वाले यूजर्स को यह मोड पसंद आएगा। बात करें कस्टमाईजेशन की तो इस ब्राउज़र में वॉलपेपर सेट करने की भी सुविधा दी गई है। आप अपने मनपसंद वॉलपेपर इस ब्राउज़र में सेट कर सकते है।

UC Turbo में इन्कोग्निटो (Incognito) मोड भी उपलब्ध है जिसके इस्तेमाल से आप सिक्योर तरीके से ऑनलाइन नेट बैंकिंग जैसी साईट भी बेफिक्र होकर सर्फ कर सकते है। बता दे के इस मोड की मदद से यदि आप सर्फिंग करते है तो आपके ब्राउज़र में किसी भी तरह की हिस्ट्री नहीं बनती है जो की एक काफी अच्छी बात है इस मोड की।

एडवांस तकनीक और हटके फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया ब्राउज़र UC Turbo (3)अँधेरे में ब्राउज़िंग करने वाले यूजर्स की संख्या को ध्यान में रखकर इस ब्राउज़र में एडवांस नाईट मोड भी दिया गया है। नाईट मोड की मदद से आप रात में आसानी से टेक्स्ट आर्टिकल्स को पढ़ सकते है। यह ब्राउज़र एंड्राइड प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

टेक दुनिया से जुडी ऐसी ही ख़ास खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।