WhatsApp की टॉप 5 ट्रिक्स जो आपको नहीं पता !

2083
WhatsApp Tricks in Hindi

आमटेक.नेट: पूरी दुनिया में व्हात्सप्प सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेंजर एप्प है। एंड्राइड प्ले स्टोर में इस एप्प को अब तक करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है के व्हात्सप्प कितना बड़ा है। आज हम आपको व्हात्सप्प से जुडी कुछ ख़ास ट्रिक्स और फीचर के बारे में बताएँगे जो शायद आपको पता नहीं होंगे।

#01 म्यूट स्टेटस:

ऐसे कई यूजर आपके व्हात्सप्प में होंगे जो दिनभर सिर्फ व्हात्सप्प पर स्टेटस पोस्ट करते होंगे ऐसे में उनके स्टेटस देखना आपको शायद पसंद नहीं होता। ऐसे में आप उस कांटेक्ट के स्टेटस को म्यूट कर सकते है। म्यूट करने से उस इंसान के स्टेटस आपकी मुख्य फीड से गायब हो जाएंगे। लेकिन यदि आपको उस इंसान के स्टेटस देखने भी हो तो आप नीचे स्वाइप करके स्टेटस देख सकते है।

फिर से उस व्यक्ति के स्टेटस पर क्लिक करके रखना होगा उसके बाद आप UNMUTE इस ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आप उस यूजर के सभी स्टेटस आप देख पाएंगे। इस ट्रिक का सबसे अच्छा फायदा यह है के आप जिस भी इंसान को म्यूट करते है उनको पता नहीं चलता है के आपने उन्हें म्यूट किया है।

#02 स्टेटस प्राइवेसी:

व्हात्सप्प के इस नए स्टेटस फीचर का कई लोग इस्तेमाल करते है लेकिन ऐसे भी यूजर है जिनको इस फीचर में छिपी हुई कुछ बातो के बारे में पता नहीं है। फीचर जैसे के आप आपने स्टेटस की प्राइवेसी चुन सकते है। साधारण शब्दों में बताए तो आप स्टेटस प्राइवेसी की मदद से सिर्फ कुछ ही लोगों के साथ अपना स्टेटस शेयर कर पाएंगे।

जैसे के यदि अब मुझे कोई फिल्म की जानकारी देनी है लेकिन घरवालों को यह बात बतानी नहीं है तो मैं ऐसे परिस्थितियों में परिवार के सदस्यों को EXCLUDE करूँगा, इससे उन्हें आपको स्टेटस अपडेट की जानकारी नहीं मिलेगी। इस फीचर को आप स्टेटस विंडो में जाकर राईट टॉप में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक कर एक्सेस कर सकते है। सिक्यूरिटी के हिसाब से यह फीचर काफी अच्छा है।

#03 कस्टम नोटिफिकेशन:

व्हात्सप्प में एक आम इंसान करीब 5 से 10 ग्रुप का सदस्य होता है, ऐसे में इन ग्रुप के नोटिफिकेशन के साथ ही आपके महत्वपूर्ण मैसेज आपको मिलते नहीं है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ हो तो आपको बता दे के आप अपने महत्वपूर्ण कांटेक्ट के नोटिफिकेशन मैनेज कर सकते है। इसके लिए आपको उस इंसान के व्हात्सप्प प्रोफाइल पर जाना होगा वहापर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, Mute Notification के जरिए सामने वाले को म्यूट कर सकते है और Custom Notification का इस्तेमाल करके अपने हिसाब से उनके नोटिफिकेशन को एडजस्ट कर सकते है।

कस्टम नोटिफिकेशन विंडो में Notification Tone और Pop Up Notification यह दोनों पर्याय देखने के लिए मिलते है। पहले ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप स्पेशल टोन सेट कर सकते है तो वही Pop Up नोटिफिकेशन का इस्तेमाल करके उनके मैसेज को किसी भी स्क्रीन से देख सकते है।

#04 डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़े:

व्हात्सप्प ने डिलीट फॉर एवरीवन नाम का एक फीचर पिछले साल के अंत में व्हात्सप्प के लिए लाया था। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने गलती से भेजे गए मैसेजस को डिलीट कर सकते है। शायद आपको पता ना हो लेकिन ऐसे डिलीट किए हुए मैसेज को आप डिलीट होने के बाद भी पढ़ सकते है। इसके लिए आपको WhatsRemoved नाम का एप्प प्लेस्टोर से इंस्टाल करना होगा। इस एप्प की मदद से आप डिलीट किए हुए मैसेज को बिना किसी दिक्कत के पढ़ सकते है।

#05 स्टार मैसेज:

व्हात्सप्प में कई मैसेज आते रहते है लेकिन कुछ ही मैसेज आपको पसंद आते है जो आप सेव करके रखना चाहते है। ऐसी ही परिस्थितियों में स्टार मैसेज यह फीचर काम का साबित होता है। इस फीचर को इस्तेमाल करना काफी आसान है आपको अगर कोई मैसेज पसंद आया तो आपको सिर्फ उस मैसेज पर ज्यादा देर तक क्लिक करना है उसके बाद आपके टॉप टैब में आपको रिप्लाई, डिलीट और अन्य कुछ ऑप्शन के साथ ही स्टार का आइकॉन दिखेगा आपको सिर्फ उसपर क्लिक करना है आपका मैसेज सेव हो जाएगा।

स्टार मैसेज को एक्सेस करने के लिए चैट विंडो में जाकर आपको ऊपर बताए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Starred Messages इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने सेव किए हुए मैसेज यहाँ पर देख सकते है।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही, बताई गई इन ट्रिक संबंधित यदि आपको कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही और खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें !