टॉप 5 हटके फीचर शाओमी के नए गेमिंग फोन ब्लैक शार्क के !

1016
Top 5 Features of Xiaomi Black Shark in India शाओमी ब्लैक शार्क इंडिया

आमटेक.नेट: इस साल PUBG और फोर्टनाईट जैसे मल्टीप्लेयर गेम्स की वजह से बेस्ट हार्डवेयर वाले एंड्राइड फ़ोन की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। इसी जरूरत को समझते हुए इस साल करीब 4 से 5 गेमिंग फ़ोन बाजार में आये है लेकिन शाओमी की तरफ से आने वाला नया ब्लैकशार्क फ़ोन एक हटके फ़ोन साबित होता है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे शाओमी के पहले गेमिंग फ़ोन ब्लैकशार्क में मिलने वाले कुछ बेस्ट फीचर्स के बारे में। तो अगर आप कोई हटके फ़ोन लेने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

#RGB डिज़ाइन:

Third party image reference

RGB लाइटिंग को गेमर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शाओमी ने इस फ़ोन में RGB लाइट का सटीक तरीके से इस्तेमाल किया है। मैटेलिक बॉडी और RGB लाइट की वजह से यह फ़ोन काफी आकर्षक दिखता है।

#10GB रैम:

Third party image reference

शाओमी का नया ब्लैकशार्क दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन है जो 10GB रैम के साथ आता है। बड़े और हाईग्राफ़िक्स गेम को अच्छे से चलाने के लिए दी गयी यह 10GB रैम जरूरत से ज्यादा है। अगर आप लंबे समय तक कोई फ़ोन चलाना चाहते है तो आप यह फ़ोन ले सकते है।

#अमोल्ड प्लस HDR डिस्प्ले:

Third party image reference

बैटरी बैकअप को ध्यान में रखते हुए इस नए गेमिंग फ़ोन में क्वैड एचडी डिस्प्ले की जगह फुल एचडी प्लस अमोल्ड डिस्प्ले पैनल का उपयोग किया गया है। यह फुल एचडी अमोल्ड डिस्प्ले HDR तकनीक को सपोर्ट करती है। HDR फीचर के कारण काले हिस्सें उभरकर आते है। मूवीज के लिए भी यह डिस्प्ले अच्छी साबित होती है।

#कैमरास:

Third party image reference

गेमिंग फ़ोन होने के बावजूद भी इस फ़ोन में बेहतरीन कैमरास दिए गए है। इस फ़ोन में पीछे की तरफ 20+16 मेगापिक्सेल के रियर कैमरास है तो वही सामने सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट है जो f/2.2 अपर्चर से लैस है। आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस, और ऑगमेंटेड रियलिटी जैसे फीचर इन कैमरास को ख़ास बनाते है।

#किफ़ायती कीमत:

Third party image reference

आज कल बाजार में मिलने वाले गेमिंग फ़ोन काफी महंगे होते है। लेकिन शाओमी का यह गेमिंग फ़ोन सिर्फ 34,999 रुपयों से शुरू होता है। कीमत इस फ़ोन की एक सबसे दमदार बात है।

भारत में यह फ़ोन कब आएगा इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। आज की इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।