कुछ ही दिनों पहले जीएसटी रेट बढ़ने की वजह से लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनी ने अपने फोन की किमते बढ़ाई है। इन नई कीमतों को ध्यान मे रखते हुए, आज हम आपको 20 हजार के अंदर मिलने वाले कुछ बेहतरीन फोन के बारे मे बताने जा रहे है। यदि आप कोई नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पढे।
#01 पोको X2:
पोको F1 को मिली दमदार सफलता के बाद आया यह मिड रेंज फोन है जो इस व्यक्त 16,999 रुपयों मे मिल रहा है। बात करें इस फोन मे दिए गए कुछ अच्छे फीचर्स की तो बता दे के यह 20 हजार के अंदर मिलने वाला पहला ऐसा फोन है जिसमें आपको 120 hz की 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
मिड रेंज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 730G, कॉड कैमरा सेटअप, और 4500 mAh की बैटरी इस फोन को खास पैकेज बनाती है। यह फोन आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।
#02 रियलमी 6 प्रो :
रियलमी ने भारत के अंदर काफी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। रियलमी 6 प्रो भारत में इस व्यक्त पोको x2 को कड़ी चुनौती दे रहा है। बात करें इस फोन की तो बता दे के इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है।
90 hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की फूल एचडी प्लस डिस्प्ले इस फोन है। 4300 mAh की बैटरी, पीछे 64+8 +12+2 मेगापिक्सेल के चार कैमरा है तो वही सामने सेल्फ़ी के लिए 16+8 मेगापिक्सेल के कैमरा मिलते हैं। इस फोन की कीमत करीब 17,999 रुपयों से शुरू होती है।
#03 सैमसंग गैलक्सी M31:
सैमसंग की तरफ से आने वाले M सीरीज के फोन को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। इसी सीरीज में आने वाला नया M31 एक काफी दमदार फोन हैं। ऊपर बताए गए फोन की तुलना मे इसका परफॉरमेंस थोड़ा साधारण है लेकिन इसमें दी गई 6000 mAh की बैटरी इसे औरों से अलग बनाती है।
6000 mAh की यह बैटरी फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। 6.4 इंच की सुपर अमोल्ड डिस्प्ले, एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर, 64+8+5+5 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, और 32 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा इस फोन में दिया गया है। इस फोन की कीमत करीब 15,999 रुपयों से शुरू होती है।
#04 रियलमी X2:
रियलमी के इस फोन मे स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। बात करें डिस्प्ले की तो इस फोन में करीब 6.4 इंच की सुपर अमोल्ड फूल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे चार 64+8+2+2 मेगापिक्सेल के कैमरास है तो वही सामने 32 मेगापिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा सेन्सर दिया गया है सेल्फ़ी के लिए।
वूक फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करने वाली 4000mAh की बैटरी वाले इस फोन की कीमत करीब 18,999 रुपयों से शुरू होती है।
#05 रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स:
नोट सीरीज रेडमी की सबसे ज्यादा पसंद की जानी वाली सीरीज है। इस सीरीज के चलते रेडमी ने भारत में काफी नाम कमाया है। सीरीज मे आने वाला नया रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स एक काफी दमदार फोन हैं। 6.67 इंच की फूल एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, 5020 mAh की बैटरी और 64+8+5+2 मेगापिक्सेल के चार कैमरा इस फोन के कुछ मुख्य फीचर्स है।
सेल्फ़ी के लिए सामने 32 मेगापिक्सेल का कैमरा सेन्सर इस फोन मे मौजूद है। इस फोन की कीमत करीब 16,499 शुरू होती है और आप इस फोन को फ्लैश सेल मे खरीद सकते हैं।
यदि आपको अपने फोन से जुड़े कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेन्ट कर हमसे पुछ सकते है