टॉप 5 बेस्ट फ़ोन 20 हजार के अंदर

1038
Top 5 Best Phone Under 20000 in India

आमटेक.नेट: स्मार्टफ़ोन ग्राहकों की बढती संख्या के कारण आज भारत में हर दिन कोई नया फ़ोन लॉन्च होते हुए देखने के लिए मिलता है। ऐसे में एक आम ग्राहक को सही फ़ोन चुनने में काफी दिक्कते होती है, इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे 20 हजार के अंदर इस वक्त मिलने कुछ बेस्ट फ़ोन के बारे में।

#पोको F1:

Top 5 Phone Under 20000 - Poco F1शाओमी का सब ब्रांड पोको भारत में काफी धूम मचा रहा है। पोको की तरफ से आने वाला पोको F1 यह स्मार्टफोन एक काफी बेहतरीन फ्लैगशिप फ़ोन है। दमदार हार्डवेयर के साथ ही तेज सॉफ्टवेर के चलते यह फ़ोन एक बेस्ट फ़ोन फ्लैगशिप फ़ोन साबित होता है। इस वक्त यह फ़ोन करीब 16,999 रुपयों के आसपास एक्सचेंज ऑफर के तहत ख़रीदा जा सकता है।

#रियलमी 3 प्रो:

Top 5 Phone Under 20000 - Realme 3 Proशाओमी जैसे ब्रांड को इस वक्त रियलमी की तरफ से काफी तगड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। रियलमी 2 प्रो की दमदार सफलता के बाद आया नया रियलमी 3 प्रो एक बेहतरीन फ़ोन साबित होता है। फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और VOOC फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स इस फ़ोन को ख़ास बनाते है। 14 हजार के आसपास यह फ़ोन आप ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते है।

#रेडमी नोट 7 प्रो:

Top 5 Phone Under 20000 - Redmi Note 7 Proरेडमी की नोट सीरीज भारत में सबसे सफल सीरीज साबित हुई है। नोट सीरीज के तहत आने वाला नया नोट 7 प्रो एक अच्छा अपग्रेड है। 48 मेगापिक्सेल का कैमरा इस फ़ोन का मुख्य आकर्षण है। यदि आप शाओमी नोट सीरीज के फ़ोन पसंद करते है तो आपको यह फ़ोन जरूर लेना चाहिए। इस फ़ोन की मौजूदा कीमत करीब 13,999 रुपयों के आसपास है।

#सैमसंग गैलेक्सी A50:

Top 5 Phone Under 20000 - Samsung Galaxy A50सैमसंग की A सीरीज में आने वाला नया A50 सैमसंग का काफी अच्छा फ़ोन है। इस फ़ोन के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर उपलब्ध है जो इसे ख़ास बनाते है। सुपर अमोल्ड डिस्प्ले, 4000mAh की बड़ी बैटरी, और एक्सीनोस 7 प्रोसेसर जैसे हार्डवेयर इस फ़ोन में दिए गए है। यदि आप कोई फ़ोन ऑफलाइन लेने की सोच रहे तो यह फ़ोन आप 18,490 रुपयों में खरीद सकते है।

#असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो M2:

जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1 को मिली दमदार सफलता के बाद बाजार में आया जेनफ़ोन मैक्स प्रो M2 एक अच्छा मिड रेंज फ़ोन साबित होता है। 5000mAh की बड़ी बैटरी और करीब 6GB तक की रैम के चलते यह फ़ोन एक अच्छा विकल्प साबित होता है। इस फ़ोन के 6GB रैम वैरिएंट को आप सिर्फ 13,999 रुपयों में खरीद सकते है।