आमटेक.नेट: इस नए डिजिटल जगत में कोई भी सामान्य इंसान वायरस और रैनसमवेयर जैसे अटैक का शिकार हो सकता है। ऐसे अटैक के जरिए आपके पर्सनल डाटा को चुराकर उस पर्सनल डाटा का गलत इस्तेमाल किया जाता है। अगर हम अच्छी तरह से सावधान रहे है और थोडा ध्यान रखे तो आप ऐसे अटैक से बच सकते है।
ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम होने की वजह से एंड्राइड को हैक करना काफी आसान सी बात हो गई है। इस पोस्ट में एंड्राइड से जुडी कुछ सिक्यूरिटी एप्प के बारे में आपको बताया है जो आपके फ़ोन को अधिक सुरक्षित रखने के लिए काम आएँगी। यदि आप अपनी सिक्यूरिटी को लेकर सावधान है तो यह पोस्ट पूरी जरूर पढ़ ले।
#01 Avast मोबाइल सिक्यूरिटी:
अवास्त एक काफी मशहूर एंटीवायरस है जिसे काफी कंप्यूटर में आज इंस्टाल किया जाता है। स्मार्टफोन के इस चलन में अवास्त का अपना स्मार्टफोन एंटीवायरस एप्प भी है जो एंड्राइड के लिए उपलब्ध है। यह एक काफी अच्छा सिक्यूरिटी एप्प है जिसमें वेब प्रोटेक्शन, डेटा थेफ़्ट और नेटवर्क सिक्यूरिटी जैसी सुविधाए दी गई है।
#02 फाइंड माय डिवाइस:
गूगल की ओर से आने वाला यह सिक्यूरिटी एप्प काफी महत्वपूर्ण एप्प है। इस एप्प की मदद से आप अपना खोया हुआ फ़ोन आसानी से ढूंड सकते है। यह गूगल द्वारा बनाया गया एप्प है तो जाहिर है के यह काफी अच्छे से काम करता है एंड्राइड फ़ोन के साथ। यदि आपको फ़ोन के डेटा की फिकर है और आपको फ़ोन चोरी हो गया तो आप रिमोटली आपके डाटा को मिटा भी सकते है और उसे लॉक भी कर सकते है।
#03 फायरफॉक्स फोकस:
फायरफॉक्स अपने कंप्यूटर ब्राउज़र की वजह से जाना जाता है लेकिन इनके स्मार्टफोन के लिए बनाए गए ब्राउज़र भी एंड्राइड स्टोर में काफी मशहूर है। अन्य ब्राउज़र की तुलना में फोकस एप्प का फायदा यह है के इसमें आपके सेशन को ट्रैक नहीं किया जाता है। इसे आप एक इनकोग्नितो मोड ब्राउज़र भी कह सकते है। वायरस से भरी वेबसाइट और गलत लिंक से आपको यह ब्राउज़र सुरक्षित रखता है जो इसे हटके और अच्छा बनाता है।
#04 एप्पलॉक:
एप्पलॉक शुरुआत से एंड्राइड स्टोर पर काफी पसंद किया गया एप्प है। इस एप्प में आप अपने पर्सनल डेटा को लॉक कर सकते है साथ में ही आप उसे छुपा भी सकते है। फ़ोन में बसी एप्प को आप पासवर्ड नहीं तो पैटर्न के जरिए लॉक करने की सुविधा भी एप्पलॉक में दी गई है। अब तक आपने यह एप्प इंस्टाल नहीं की है तो एक बार इस एप्प को इनस्टॉल जरूर कर ले।
#05 ओर्बोट:
यह एक VPN सर्विस है जिसका इस्तेमाल प्रोफेशनल और हैकर्स अकसर करते है। इस एप्प के जरिए आप अपने आप को इंटरनेट जगत में गुमनाम रख सकते है। यह एक मुफ्त एप्प है और इसमें आपको वर्ल्डवाइड लोकेशन की सुविधा दी गई है। एंड्राइड में बसी सभी एप्प की लोकेशन को बदलने की क्षमता इस एप्प में है। बेहतर सुरक्षा के लिए इसे आप ओर्फोक्स ब्राउज़र के साथ इस्तेमाल कर सकते है।
बताई गई सभी एप्प काफी अच्छी है और आपको सुरक्षित रखने में मददगार साबित होती है। इन एप्प के अलावा हम आपको सलाह देंगे के सिर्फ प्लेस्टोर में मिलने वाली एप्प को ही अपने फ़ोन में इंस्टाल करें। इन एप्प संबंधित आपको कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।