आमटेक.नेट: सैमसंग ने इस साल काफी बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किये है। शुरुआत से ही सैमसंग के स्मार्टफोन अपनी डिज़ाइन की वजह से काफी पसंद किये जाते है। ग्राहकों की पसंद को समझते हुए सैमसंग ने चाइना में नया मिड रेंज स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी A8s पेश किया है।
यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसकी डिस्प्ले में छेद है। इस छेद के अंदर सैमसंग ने कैमरा दिया है। इस होल डिस्प्ले डिज़ाइन को सैमसंग द्वारा O इनफिनिटी डिस्प्ले नाम दिया गया है। इस फ़ोन में सामने 24 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है। गैलेक्सी A8s में तीन रियर कैमरास मौजूद है। पहला सेंसर 24 मेगापिक्सेल का है जो वाइड अपर्चर f/1.7 के साथ आता है तो वही अन्य दो सेंसर 10 और 5 मेगापिक्सेल के है। 10 मेगापिक्सेल सेंसर एक टेलीफ़ोटो लेंस है तो वही 5 मेगापिक्सेल का कैमरा एक डेप्थ सेंसर है।
6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर अमोल्ड पैनल से लैस डिस्प्ले इस फ़ोन में दी गयी है। यह डिस्प्ले 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो और ऑलवेज ऑन फीचर के साथ आती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड वर्शन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 ओक्टा कोर प्रोसेसर, 6/8GB रैम और और 128GB इंटरनल स्टोरेज जैसे हार्डवेयर इस फ़ोन में देखने के लिए मिलते है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से करीब 512GB तक बढ़ा भी सकते है।
3400mAh की बैटरी इस फ़ोन में दी गयी है जो फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन ब्लू, ग्रे और ग्रीन कलर में रिलीज़ किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, और एफएम रेडियो जैसी सुविधाएँ इस फ़ोन में उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी A8s की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। यह स्मार्टफोन इस वक्त चाइना में लॉन्च हो गया है। हमें उम्मीद है के यह स्मार्टफोन भारत में जल्द ही रिलीज़ हो जायेगा।
स्मार्टफोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।