48 मेगापिक्सेल कैमरा वाला रेडमी प्रो 2 इस दिन होगा लॉन्च !

1753
48 मेगापिक्सेल कैमरा वाला रेडमी प्रो 2 इस दिन होगा लॉन्च !

आमटेक.नेट: शाओमी आज भारत और चाइना में एक बेस्ट मोबाइल ब्रांड के तौर पर जाना जाता है। इस सफलता के पीछे शाओमी की बजट सीरीज रेडमी का काफी बड़ा हाथ है। रेडमी सीरीज के चलते शाओमी ने काफी नाम कमाया है।

रेडमी 6 और 6 प्रो की सफलता के बाद अब शाओमी रेडमी इस सीरीज में प्रो 2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने जा रहा है। चाइना की मशहूर सोशल साईट वेइबो पर शाओमी ने अपने अधिकारिक अकाउंट से लॉन्च इवेंट से जुडी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन पोस्टर से साफ़ पता चलता है के इस इवेंट में रेडमी मिड रेंज फ़ोन प्रो 2 जल्द ही पेश करेगा।

टाइटल की परछाई में 4800 इस नंबर को साफ़ देखा जा सकता है। इस नंबर से अंदाजा आ जाता है के शाओमी 48 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 प्रो नहीं तो रेडमी 2 प्रो हो सकता है। यह दोनों फ़ोन मिड रेंज फ़ोन है और एक मिड रेंज फ़ोन में 48 मेगापिक्सेल सेंसर मिलने की काफी ज्यादा संभावना है।

लीक होकर आई कुछ रिपोर्ट के अनुसार आने वाले इस शाओमी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6GB तक की रैम और बेहतरीन कैमरास देखने के लिए मिलेंगे। बीजिंग में 10 जनवरी 2019 को रखे गए इवेंट के अंदर शाओमी यह स्मार्टफ़ोन चाइना में लॉन्च करने जा रहा है। रेडमी की बजट सीरीज भारत में काफी मशहूर है इसीलिए हमें उम्मीद है के यह फ़ोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो जायेगा।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही रोचक खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।