आमटेक.नेट: कुछ ही दिनों पहले रेडमी ने अपने दो नए मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन K20 और K20 प्रो चाइना के अंदर पेश किये थे। चाइना में मिल रही दमदार सफलता के बाद भारत में शाओमी यह दो नए फ्लैगशिप फ़ोन अगले हफ्ते लॉन्च करने जा रहा है।
रेडमी की तरफ से आने वाले इस नए फ़ोन को भारत में फ्लैगशिप किलर 2.0 के नाम से कई दिनों से सोशल मीडिया पर विज्ञापन चलाये जा रहे थे। स्मार्टफोन यूजर्स आने वाले इस नए फ़ोन का काफी बेसब्री से इंतेजार कर रहे है।
आने वाले K20 सीरीज स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन मी.कॉम और फ्लिप्कार्ट पर 12 जुलाई से अल्फा सेल के तहत शुरू होगा। इस फ़ोन को प्री-बुक करने के लिए ग्राहक को करीब 855 रूपये देने होंगे। यह पैसे आपकी फोन की कीमत से बाद में कम किये जायेंगे।
रेडमी K20 प्रो के अंदर कॉलकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 दिया गया है तो वही रेडमी K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर देखने के लिए मिलता है। दोनों फ़ोन में 6.39 इंच की सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दी गयी है फुल एचडी प्लस रेसलूशन से लैस है। 8GB तक की रैम और करीब 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट भारत में लॉन्च होंगे।
फोटोग्राफी के लिए दोनों फ़ोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेंसर 48+13+8 मेगापिक्सेल के दिए गए है तो वही सामने सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सेल का पॉप अप कैमरा दिया गया है। दोनों फ़ोन से 4K 2160p तक के विडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा दी गयी है।
4000mAh की बैटरी इन फ़ोन में उपलब्ध है जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। सिक्यूरिटी को ध्यान में रखते हुए शाओमी ने इन दोनों फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। एंड्राइड 9.0 पाई पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस MIUI 10 पर यह फ़ोन काम करते है।
इन दोनों फोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। भारत में यह फ़ोन 17 जुलाई को लॉन्च होंगे। रेडमी K20 प्रो से जुडी अधिक जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।