काफ़ी दिनों कि प्रतीक्षा के बाद आज भारत में रेड्मी ने अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. भारत में आज लॉन्च हुये इस नए स्मार्टफोन का नाम है रेडमी 9 प्राइम. रेडमी की तरफ से आने वाला रेडमी 9 प्राइम एक बजट फ़ोन है जो काफी बेहतरीन हार्डवेयर से लैस है.
नए रेडमी 9 प्राइम में काफ़ी कुछ ख़ास फीचर दिए गए है. डिज़ाइन के मामलो में नया रेडमी 9 प्राइम काफी आकर्षक दीखता है. फ़ोन में पीछे की तरफ सर्कुलर 360 औरा डिज़ाइन दी गयी है जिसके चलते यह एक हटके फ़ोन साबित होता है.
रेडमी 9 प्राइम कीमत और उपलब्धता:
नए रेडमी 9 प्राइम को भारत में दो मॉडल में उतारा गया है. पहला मॉडल 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत करीब 9999 रूपये रखी गयी है. दूसरा मॉडल 128GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम से लैस है, इस मॉडल की कीमत करीब 11,999 रूपये रखी गयी है.
भारत में यह फ़ोन आप अमेज़न इंडिया से खरीद सकते है. 6 अगस्त को रखे गए प्राइम डे सेल के तहत रेडमी 9 प्राइम को उपलब्ध कराया जायेगा. आने वाले दिनों में इस फ़ोन को आप ऑनलाइन मी.कॉम और मी स्टोर से खरीद पाएंगे.
रेडमी 9 प्राइम स्पेसिफिकेशन:
रेडमी 9 प्राइम में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले डॉट ड्राप नौच के साथ आती है. इस डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इस फ़ोन में कोर्निंग गोरिल्ल गिलास 3 भी दिया गया है. यह नया फ़ोन मीडियाटेक के हेलिओ G80 इस प्रोसेसर से लैस है. यह प्रोसेसर परफॉरमेंस के मामलो में दमदार साबित होता है.
इस फ़ोन में पीछे की तरफ चार कैमरा सेंसर 13 + 8 + 5 + 2 मेगापिक्सेल के दिए गए है. सेल्फी और विडियो कॉल करने के लिए इस फ़ोन में सामने 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो f/2.2 अपर्चर से लैस है. आप इस फ़ोन से 1080p फुल एचडी विडियो 30 एफपीएस पर रिकॉर्ड कर सकते है.
यह नया फ़ोन एंड्राइड 10 पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस MIUI 12 पर काम करता है. फ़ोन में ब्लूटूथ 5.0, एफएम् रेडियो, वाईफाई 802.11, जीपीएस, टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हैडफ़ोन जैक भी दिया गया है. अगर हम बात करें बैटरी की तो बता दे के इस फ़ोन में 5020mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.