रियलमी ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश किया है. भारत में आज लॉन्च हुए इस नए फ़ोन का नाम है रियलमी C11. यह एक बजट फ़ोन है जिसे भारतीय बाजार में सिर्फ 7499 रुपयों में लॉन्च किया गया है.
लॉन्च हुआ यह नया स्मार्टफोन पिछलें महीने मलेसिया में लॉन्च हुआ था. मलेसिया के भारत में इस फ़ोन को उतारा गया है. 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक का हेलिओ G35 इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर है.
रियलमी C11 की कीमत:
भारत में इस फ़ोन की कीमत करीब 7499 रूपये रखी गयी हैं. इस फ़ोन को भारत में रियलमी स्टोर और फ्लिप्कार्ट से ख़रीदा जा सकता है. यह फ़ोन भारत में फ़्लैश सेल के उपलब्ध किया जायेगा. इस फ़ोन का पहला सेल 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे रखा गया है.
रियलमी C11 स्पेसिफिकेशन:
रियलमी C11 में 6.5 इंच की मिनी ड्राप डिस्प्ले है जो आईपीएस एचडी प्लस पैनल के साथ आती है. यह डिस्प्ले नौच डिज़ाइन के साथ आती है. डिस्प्ले में दिए गए नौच में करीब 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो विडियो कॉल और सेल्फी लेने के काम आएगा.
फ़ोन में पीछे तरफ जियोमेट्रिक डिज़ाइन दी गयी है जो आकर्षक दिखती है. यह फ़ोन ग्रीन और ग्रे जैसे दो रंगों में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलिओ G35 पर काम करता है. इस फ़ोन में 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज दी गयी है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से लगबग 256GB तक बढाया जा सकता है. इस फ़ोन में तीन स्लॉट कार्ड दिया गया है जिसके चलते आप एक साथ 2 सिम कार्ड और 1 मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे.
इस फ़ोन में करीब 5000mAh की बैटरी मौजूद है. रियलमी C11 एंड्राइड 10 पर बसे रियलमी यूजर इंटरफ़ेस पर चलता है. बता दे के इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है.