रियलमी 5 और 5 प्रो हुए भारत में लॉन्च, जाने क्या है इनके दाम

1430
रियलमी 5 और 5 प्रो हुए भारत में लॉन्च, जाने क्या है इनके दाम Realme 5 Realme 5 Pro Price Specifications India

आमटेक.नेट: भारत में इस वक्त तेजी से बढ़ने वाला नया स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी काफी बेहतरीन फ़ोन बाजार में पेश कर रहा है। रियलमी के पिछलें स्मार्टफोन रियलमी 3 और रियलमी 3 प्रो को मिली दमदार सफलता के बाद आज रियलमी ने भारत में अपने दो नए फ़ोन रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो लॉन्च किये है। पिछलें फ़ोन की तुलना में नए फ़ोन के अंदर काफी बेहतरीन हार्डवेयर दिए गए है।

रियलमी 5 स्पेसिफिकेशन:

रियलमी 5 और 5 प्रो हुए भारत में लॉन्च, जाने क्या है इनके दाम Realme 5 Realme 5 Pro Price Specifications India 2रियलमी 5 में 6.5 इंच की एचडी प्लस मिनी ड्राप फुल स्क्रीन दी गयी है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 द्वारा सुरक्षित किया गया है। पीछे की तरफ 12+8+2+2 मेगापिक्सेल के 4 कैमरा सेंसर मौजूद है। मुख्य 12 मेगापिक्सेल का सेंसर f/1.8 अपर्चर से लैस है तो वही 8 मेगापिक्सेल का सेंसर 118° अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। अन्य दो सेंसर डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए दिए गए है। सेल्फी के लिए सामने 13 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

यह फ़ोन 3/32GB, 4/64GB और 4/128GB जैसे तीन रैम और स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। परफॉरमेंस को अच्छा बनाने के लिए इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 665 यह प्रोसेसर दिया गया है। 5000mAh के बैटरी वाला यह फ़ोन 10W की फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है।

रियलमी 5 प्रो स्पेसिफिकेशन:

रियलमी 3 प्रो के बाद आया यह नया स्मार्टफोन काफी बेहतरीन हार्डवेयर से लैस है। 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले इस फ़ोन मिलती है जिसे सुरक्षित रखने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है। मिड रेंज प्रोसेसर कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 पर यह फ़ोन काम करता है। नया स्मार्टफोन तीन रैम और स्टोरेज वैरिएंट 4/64GB, 6/64GB और 8/128GB में रिलीज़ किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में पीछे की क्वैड कैमरा सेटअप है। मुख्य सेंसर 48 मेगापिक्सेल का सोनी IMX 516 है, दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सेल का है जो एक वाइड एंगल लेंस है तो वही अन्य दो 2 मेगापिक्सेल के सेंसर मैक्रो और डेप्थ सेंसर है। विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फ़ोन में सामने 16 मेगापिक्सेल का सोनी IMX 471 सेंसर दिया गया है जो f/2.0 वाइड अपर्चर के साथ आता है।

VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करने वाली 4045mAh की बैटरी इस फ़ोन में है। दोनों फ़ोन में कलरओस 6.0 यूजर इंटरफ़ेस दिया गया है जो एंड्राइड पाई पर आधारित है।

क़ीमत और सेल की तारीख:

रियलमी 5 प्रो के 3/32GB, 4/64GB और 4/128GB वैरिएंट की कीमतें 9,999, 10,999 और 11,999 रूपये है। इस फ़ोन का पहला सेल 27 अगस्त को रखा गया है।

बात करें रियलमी 5 प्रो के 4GB, 6GB और 8GB रैम फ़ोन के लिए आपको लगबग 13,999, 14,999 और 16,999 रूपयें देने होंगे। 4 सितंबर को इस फ़ोन का पहला सेल है। आप दोनों फ़ोन को फ्लिप्कार्ट और रियलमी की ऑफिसियल साईट से खरीद सकते है।