आमटेक.नेट: रियलमी की तरफ से आने वाला नया मिड रेंज स्मार्टफोन रियलमी 2 प्रो एक काफ़ी दमदार फ़ोन है। इस फ़ोन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसीलिए आज की इस पोस्ट में इस फ़ोन से जुड़े 3 बेहतरीन फीचर्स के बारे में इस पोस्ट में बताएँगे।
#हटके डिस्प्ले:
इस फ़ोन में सामने ड्यूड्राप डिस्प्ले दी गयी है। यह डिस्प्ले 6.3 इंच की है जो फुल एचडी प्लस पैनल के साथ आती है। ड्यूड्राप नौच के कारण यह डिस्प्ले काफी हटके दिखती है। इस रेंज में आने वाले अन्य फ़ोन की तुलना में यह नौच छोटा भी है और आकर्षक भी दिखता है। इस खूबसूरत डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इस फ़ोन में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास भी दिया गया है।
#दमदार परफॉरमेंस:
यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 660 इस प्रोसेसर पर काम करता है। परफॉरमेंस के मामलों में यह प्रोसेसर काफी अच्छा है। इस फ़ोन में LPDDR4X रैम और UFS 2.1 स्टोरेज का इस्तेमाल किया है। तेज रैम और स्टोरेज के कारण प्रोसेसर को काफी मदद मिलती है और इसके कारण फ़ोन का परफॉरमेंस भी तेज बन जाता है।
#सही दाम:
मिड रेंज में फ़ोन को अच्छे हार्डवेयर के साथ पेश करना काफी मुश्किल है। लेकिन रियलमी एक ऐसा ब्रांड है जो अपने प्रॉफिट को कम रखते हुए बेस्ट हार्डवेयर देने की कोशिश कर रहा है।
इसी बात का यकीन दिलाते हुए उन्होंने स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरास, ड्यूड्राप डिस्प्ले और बड़ी रैम जैसे हार्डवेयर के साथ आने वाले रियलमी 2 प्रो को सिर्फ 13,990 रुपयों में उतारा है। अगर बड़ी रैम चाहिए तो आप 15,990 रुपयों में 6GB रैम और 17,990 रुपयों में 8GB रैम वाले वैरिएंट भी ले सकते है।
साधारण शब्दों में बताए तो यह एक पैसा वसूल फ़ोन है। इस फ़ोन के अंदर आपको काफी बेहतरीन फीचर देखने के लिए मिलते है। 15 हजार की रेंज में कोई फ़ोन लेने की सोच रहे है तो यह फ़ोन आपके लिए एक बेस्ट फ़ोन साबित होगा।
फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।