पोको F1 और हॉनर प्ले में कौन सा फ़ोन है अच्छा ?

1275
Honor Play vs Poco F1 Comparison Based on Camera, Price and Hardware

आमटेक.नेट: भारत का स्मार्टफोन मार्किट काफी बड़ा हो चूका है। इस वक्त भारत में मिड रेंज के अंदर शाओमी और हॉनर के बिच काफी काटें की टक्कर देखने के लिए मिल रही है। शाओमी ने अपने सब ब्रांड पोको के तहत नया फ़ोन पोको F1 पेश किया है।

नया पोको F1 एक बजट फ्लैगशिप फ़ोन है जो भारत में हॉनर प्ले से लेकर वनप्लस 6 जैसे फ़ोन को टक्कर देगा। आज की इस पोस्ट में हम हॉनर प्ले और पोको F1 की तुलना करेंगे। तो अगर आप सस्ते दाम में कोई अच्छा फ़ोन लेना चाहते है तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।

#डिज़ाइन और डिस्प्ले:

Copyright Holder: aamTECH

हॉनर प्ले डिज़ाइन में काफी अच्छा स्मार्टफोन है। पोको F1 की तुलना में हॉनर प्ले काफी प्रीमियम दिखता है। पोको F1 के अंदर आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गयी है जो कुछ ख़ास कमाल की नहीं है। हॉनर प्ले में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले पैनल है। दोनों डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी पैनल से लैस है और लगबग एक जैसे ppi के साथ आती है।

#हार्डवेयर और कैमरा:

Copyright Holder: aamTECH

किरिन 970 प्रोसेसर हॉनर प्ले में है तो वही स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पोको F1 मिलता है। स्नैपड्रैगन इस साल लॉन्च हुआ प्रोसेसर है जो काफी अच्छा है। दोनों फ़ोन में एंड्राइड ओरियो 8.1 दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए हॉनर प्ले में 16+2 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर और 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। पोको F1 के अंदर 12+5 मेगापिक्सेल के रियर कैमरा और सामने 20 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। दोनों फ़ोन में मिलने वाले कैमरास अच्छे है फोटोग्राफी के लिए।

#बैटरी और कीमत:

3750mAh की बैटरी हॉनर प्ले में है और पोको F1 में 4000mAh की बैटरी है। दोनों बैटरीज अच्छी है और ज्यादा बैटरी बैकअप देगी। हॉनर प्ले आप 20 हजार में खरीद सकते है। पोको F1 की शुरुआत 20,990 रुपयों से शुरू होती है।

अगर आपको कोई प्रीमियम डिज़ाइन वाला फ़ोन चाहिए तो आप हॉनर प्ले खरीद सकते है। नहीं तो वैसे भी हार्डवेयर के मामलों में पोको F1 एक बेहतरीन फ़ोन साबित होता है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।