वनप्लस वालों के लिए खुशखबरी, मिलेगा पुराने फ़ोन को एंड्राइड 9.0 अपडेट

1568
OnePlus 3 and 3t Android Update 9.0

आमटेक.नेट: वनप्लस एक ऐसा ब्रांड है जो मिड रेंज फ़ोन पेश करता है। कम दाम वाले यह फ़ोन एप्पल और सैमसंग जैसे दिग्गज ब्रांड को प्रीमियम फ्लैगशिप रेंज में मात देते है। आज भारत में लोग आईफ़ोन की जगह वनप्लस स्मार्टफोन खरीदते हुए दिखाई देते है। अपनी सफलता के पीछे वनप्लस पूरा श्रेय अपने ग्राहकों को देता है।

वनप्लस ने पिछलें महीने अपनी एंड्राइड अपडेट की पालिसी जारी की थी। इस पालिसी के तहत वनप्लस के फ़ोन को करीब 2 साल तक एंड्राइड अपडेट मिलने वाला था। लेकिन इस पालिसी के नियमों के कारण वनप्लस 3 और 3T जैसे स्मार्टफोन को अपडेट नहीं मिलने वाला था।

इस पालिसी को सभी यूजर्स द्वारा सराहा गया लेकिन वनप्लस 3 और 3T इस्तेमाल करने वाले ग्राहक इस बात से नाराज थे। इसीलिए आज वनप्लस ने अधिकारिक रूप से जाहिर कर दिया है के वह अब इन दोनों पुराने फ़ोन को एंड्राइड P का अपडेट देने वाले है। अभी कुछ फ़ोन को ठीक से एंड्राइड 8.1 का अपडेट नहीं मिला है इसीलिए ऐसे ग्राहकों को अब सीधे एंड्राइड 9.0 का अपडेट मिलेगा।

यह अपडेट पहले वनप्लस 6, वनप्लस 5, 5T के बाद वनप्लस 3T और 3 को मिलेगा। यह अपडेट कब तक आएगा इस बार में वनप्लस ने कोई जानकारी नहीं दी है पर हमें उम्मीद है के साल के अंत तक नहीं तो अगले साल के पहले तिमाही में पक्का अपडेट मिल जायेगा। खैर जो भी हो वनप्लस द्वारा लिए गए इस फैसले से यूजर्स काफी खुश है।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपको यह फैसला पसंद आया ? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !