आमटेक.नेट: भारत में शाओमी के मी A2 इस स्मार्टफोन को मिड रेंज में काफी पसंद किया जाता है। कल नोकिया ने भारत में अपना लेटेस्ट नोकिया 6.1 प्लस यह फ़ोन पेश किया। यह दोनों स्मार्टफोन मिड रेंज में मिलते है इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम इन दोनों फ़ोन की तुलना करेंगे। कोई नया फ़ोन लेने से पहले इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़ ले।
#डिज़ाइन और डिस्प्ले:
6.1 प्लस में गिलास बॉडी डिज़ाइन है जो मी A2 में दी गयी मैटेलिक डिज़ाइन की तुलना में काफी अच्छी दिखती है। 5.86 इंच की डिस्प्ले 6.1 प्लस में है तो वही मी A2 में 5.99 इंच की डिस्प्ले मिलती है। दोनों डिस्प्ले अच्छी है पर डिज़ाइन में दोनों फ़ोन काफी अलग है।
#हार्डवेयर:
स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मी A2 में है और नोकिया 6.1 प्लस में स्नैपड्रैगन 636 यह प्रोसेसर है। दोनों फ़ोन के परफॉरमेंस में कुछ ख़ास बड़ा अंतर नहीं है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए दोनों फ़ोन अच्छे साबित होते है।
#कैमरा:
मी A2 में में पीछे की तरफ 12+20 मेगापिक्सेल के ड्यूल कैमरास है और नोकिया 6.1 प्लस में 16+5 मेगापिक्सेल के रियर कैमरा उपलब्ध है। सेकेंडरी कैमरा मी A2 में थोडा अच्छा है जिसके कारण आपको ज्यादा पिक्सेल मिलते है। 16 और 20 मेगापिक्सेल के फ्रंट कैमरा 6.1 प्लस और A2 में मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए मी A2 के कैमरा थोड़े बेहतर है नोकिया 6.1 प्लस से।
बैटरी और सॉफ्टवेर दोनों फ़ोन में एक जैसे ही दिए गए है। बात करें कीमत की तो नोकिया 6.1 प्लस की कीमत 16 हजार रूपये रखी गयी है। शाओमी मी A2 को आप 17 हजार में खरीद सकते है। दोनों फ़ोन की कीमते अच्छी है आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी फ़ोन खरीद सकते है।
अगर आपको इन फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। फ़ोन से जुडी ऐसी ही रोचक खबरों के लिए फॉलो का बटन अभी दबाएँ।