मोटो ने काफी दिनों के बाद भारत में अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है. लॉन्च हुए इस नए फ़ोन का नाम है Moto G9 है. G सीरीज मोटो की अब तक की सबसे सफल सीरीज साबित हुई है. भारत्या ग्राहकों द्वारा मोटो की G सीरीज में आने वाले लगबग सभी फ़ोन को काफी पसंद किया जाता है.
इसी सीरीज में आने वाला नया Moto G9 एक बजट फोन है जिसकी कीमत लगभग 12 हजार के आसपास रखी गई है. नया मोटो फोन भारत का पहला ऐसा फ़ोन है जिसमें कॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 यह प्रोसेसर देखने के लिए मिलता है. यह प्रोसेसर परफॉरमेंस के मामलों में अच्छा साबित होता है.
Moto G9 की कीमत और उपलब्धता:
Moto G9 को भारत में 11,499 रुपयों में उतारा गया है. यह फ़ोन फोर्रेस्ट ग्रीन, और सफायर ब्लू जैसे दो रंगों में उपलब्ध है. भारत में यह फ़ोन सिर्फ फ्लिप्कार्ट पर ही मिलेगा. फ्लिप्कार्ट पर इस फ़ोन को फ़्लैश सेल के जरिये बेचा जायेगा. Moto G9 का पहला फ़्लैश सेल 31 अगस्त को फ्लिप्कार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरु होगा.
Moto G9 स्पेसिफिकेशन और फीचर:
Moto G9 में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले डॉट नौच के साथ आती है. इस नौच में सेल्फी और विडियो कॉल करने के लिए करीब 8 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर भी दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है. फ़ोन में पीछे की तरफ 48MP + 2MP + 2MP के तीन कैमरा सेंसर है, मुख्य 48 मेगापिक्सेल का सेंसर f/1.7 अपर्चर के साथ आता है टो वही अन्य दो सेंसर डेप्थ और मैक्रो लेंस है.
स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर यह फ़ोन काम करता है जिसमें आपको अद्रेनो 610 GPU भी दिया गया है. यह फ़ोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है. इंटरनल स्टोरेज को एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की मदद से बढाया भी जा सकता है.
टचलेस पेमेंट के लिए इस फ़ोन में NFC की भी सुविधा उपलब्ध है. यह सुविधा किसी भी अन्य 12 हजार के फ़ोन में देखने के लिए नहीं मिलती है. इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फ़ोन एंड्राइड वर्शन 10 पर काम करता है.