इस तारीख को भारत में लॉन्च होगा मेड इन इंडिया रेडमी नोट 9 !

833
इस तारीख को भारत में लॉन्च होगा मेड इन इंडिया रेडमी नोट 9 !

शाओमी ने आज अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आपने आने वाले नए स्मार्टफोन की जानकारी साझा की है. रेडमीइंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से आने वाले रेडमीनोट फ़ोन के इवेंट से जुड़ा पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पोस्ट किये गए इस पोस्टर में रेडमीनोट इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में बताया गया है. इस पोस्टर के मुताबिक रेडमीनोट 9 आने वाले 20 जुलाई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है. 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे रेडमीनोट को पेश किया जायेगा.

रेडमी नोट 9 कीमत:

रेडमी ने अपने नोट 9 इस फ़ोन को ग्लोबल मार्किट में अप्रैल में ही पेश कर दिया था. ग्लोबल दाम की अगर बात करें तो इस फ़ोन के बेस मॉडल 3/64GB को करीब 14,900 रुपयों में और दूसरा वैरिएंट 4/128GB को 18,900 रुपयों में लॉन्च किया है. भारत में इस फ़ोन कीमत कम हो सकती है.

रेडमी नोट 9 स्पेसिफिकेशन:

रेडमी नोट 9 में आपको 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले पंच होल टाइप डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आती है. डिस्प्ले को सुरक्षित रखने क लिए कोरिंग गोरिल्ला गिलास 5 भी इसमें दिया गया है जो की काफी अच्छी बात है इस फ़ोन की.

यह फ़ोन मीडियाटेक के हेलिओ G85 इस प्रोसेसर पर काम करता है. बता दे के यह फ़ोन दो रैम 3GB और 4GB में उपलब्ध है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो 3GB रैम मॉडल में करीब 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है तो वही आपको 4GB रैम वैरिएंट में 128GB की स्टोरेज उपलब्ध है.

बात करें कैमरा की तो बता दे के इस फ़ोन में पीछे की तरफ करीब चार कैमरा सेंसर दिए गए है जो की है 48 + 8 + 2 + 2 मेगापिक्सेल के है. सेल्फी के लिए फ़ोन में सामने 13 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर दिया गया है जो की f/2.3 अपर्चर से लैस है.

इस फ़ोन में 5020mAh की बैटरी है जो की 18W की फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है.