जियोफ़ोन ने किया नया कमाल, छोड़ दिया सबको पीछें !

1211
Jio Sold 40 Million Units India

आमटेक.नेट: जियो ने पिछलें कुछ सालों में भारत में इंटरनेट के जरिए कई बदलाव लाए है। हर घर में तेज इंटरनेट पोहचाने की मंशा से जियो ने पिछलें साल दुनिया का सबसे सस्ता 4G VoLTE फ़ोन पेश किया। कम कीमत और किफायती डाटा रेट के चलते इस 4G फ़ोन को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

स्मार्ट फीचर होने के बावजूद भी इस फोन को एक फीचर फोन की सीरीज में गिना जाता है। खैर पिछलें साल आए इस फ़ोन ने भारत में फीचर फोन सेगमेंट में काफी बड़ा हिस्सा हासिल कर लिया है। दरअसल फीचर फ़ोन सेगमेंट में भारत के अंदर नोकिया, सैमसंग और कुछ भारतीय ब्रांड काफी मजबूत माने जाते है।

लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर लाइफ के जियो फ़ोन ने इन दिग्गज ब्रांड को पीछे छोड़ते हुए भारतीय बाजार में 36 प्रतिशत का हिस्सा हासिल कर लिया है। जियो के मुताबिक उन्होंने अब तक करीब 4 करोड़ से भी ज्यादा स्मार्टफोन बेचे है। आने वाले दिनों में यह स्मार्टफोन और भी सफल साबित होगा इस बात में कोई शक नहीं है। बता दे के यह फीचर फ़ोन आने वाले दिनों में और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है।

जियो फ़ोन स्पेसिफिकेशन:

जियो के इस फोन में आपको 2.4 इंचेस की डिस्प्ले मिलती है जो 240 x 320 पिक्सेल रेसलूशन से लैस है। फीचर फ़ोन होने के बावजूद भी स्मार्टफोन में करीब 4GB की इंटरनल स्टोरेज और 512MB की रैम दी गई है। यह इंटरनल स्टोरेज एक साधारण फीचर फोन की तुलना में काफी ज्यादा है। आप इस फ़ोन में एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए 128GB तक की स्टोरेज बढ़ा सकते है।

अगर हम बात करें प्रोसेसर की तो यह फोन स्प्रेडट्रम SC9820A इस प्रोसेसर से लैस है। अच्छे हार्डवेयर होने के बावजूद भी यह फीचर फोन काफी धीमे से काम करता है। परफॉरमेंस के हिसाब से यह फोन इतना कुछ ख़ास नहीं है। सॉफ्टवेर की बात करें तो इस फोन में आपको Kai OS दी गई है जो काफी स्लो काम करती है। आने वाले दिनों में इस फ़ोन में व्हात्सप्प आने की उम्मीद की जा रही है।

एवरेज कैमरा वाले इस फोन में पीछे की तरफ २ मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है तो वही सामने विडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। 2000mAh की बैटरी से लैस इस फोन को आप 1500 रुपयों में खरीद सकते है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।