आमटेक.नेट: जियो ने भारत में परसों हुई एजीएम मीटिंग के अंदर अपनी ब्रॉडबैंड सेवा गीगाफाइबर की घोषणा की। इस सेवा के लॉन्च के बाद भारतीय टेलिकॉम सेक्टर अंदर ख़लबली मच गई है। एयरटेल, बीएसएनएल और हैथवे जैसे ब्रॉडबैंड सर्विस को अब जियो कड़ी टक्कर आने वाले दिनों में देने वाला है।
मार्किट में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल ने आज पहला कदम उठा लिया है। आज एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में बड़ा बदलाव किया है, अब आपको एयरटेल ब्रॉडबैंड के सभी प्लान पर अनलिमिटेड डाटा एयरटेल द्वारा मिलेगा। पहले इन प्लान को 100GB डाटा की लिमिट होती थी, लेकिन जियो गीगाफाइबर के चलते अनलिमिटेड डाटा की सुविधा आपको दी जा रही है।
इस वक्त अनलिमिटेड डाटा आपको 349, 449, 699 और 1299 रूपये वाले प्लान पर एयरटेल द्वारा दिया जा रहा है। यदि आप कमर्शियल इस्तेमाल के लिए इस सेवा का प्रयोग करते है तो आपको 3TB डाटा की लिमिट रहेगी। बता दे के यह नए प्लान्स इस वक्त सिर्फ हैदराबाद के लिए ही सिमित रखे गए है। अगर आप यह प्लान साल भर के लिए खरीदते है तो आपको 20 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलेगा। इन प्लान को देखते हुए हमें उम्मीद है के यह प्लान अगले कुछ ही दिनों के अंदर अन्य शेहरों में भी शुरू हो जाएँगे।
अगर हम बात करें इंटरनेट स्पीड की तो आपको एयरटेल ब्रॉडबैंड पर 100 MBPS तक की स्पीड मिलेगी है तो वही जियो गीगाफाइबर पर आपको करीब 1 GBPS तक स्पीड मिल सकती है। एयरटेल की तुलना में जियो आपको करीब 10 गुना ज्यादा स्पीड देने की क्षमता रखता है। आने वाले दिनों में बीएसएनएल और हैथवे के ओर से भी नए प्लान आने की हमें उम्मीद है।
खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस पोस्ट संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
क्या लगता है जियो मात देगा एयरटेल को ? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !