जियो ने बंद कर दिया यह प्लान, जाने कौनसा है नया प्लान !

669
जियो ने बंद कर दिया यह प्लान, जाने कौनसा है नया प्लान !

रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए रु. 98 का प्लान दिसंबर 2019 में पेश किया था। यह प्लान जियो द्वारा अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लान था, जिसकी वैधता 28 दिनों की थी। लेकिन अब जियो ने अपने सबसे किफायती प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। अब मशहूर रु 98 प्लान को जियो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट, जियो ऐप और थर्ड पार्टी रिचार्ज प्लेटफार्मों से हटा दिया है।

जियो के रु. 98 प्रीपेड प्लान में 2GB 4G डेटा के साथ 300 एसएमएस और जियो से जियो मुफ्त कॉल जैसी सुविधाए पेश की थी। इसके अलावा, लैंडलाइन नंबरों के लिए मुफ्त कॉल हुआ करते थे लेकिन नॉन जियो नंबर पर नहीं।

जियो द्वारा इस 98 प्लान को अब बदल दिया गया है। 98 रुपयों वाले प्लान की जगह अब जियो ने नए 129 रुपयों वाले प्लान की घोषणा कर दी है। इस प्लान में वह सब सुविधाए मिलती है जो आपको 98 रुपयों वाले प्लान में मिलती थी।

इस प्लान के तहत जियो नंबर के लिए मुफ्त कॉल के साथ ही 2GB 4G डेटा और 300 एसएमएस जियो प्रदान करता है। इसी के अलावा गैर जियो नंबर पर कॉल करने के लिए लगभग 1000 मिनट भी मिलते है। इस प्लान की वैलिडिटी करीब 28 दिनों के लिए वैध है।

जियो का नया 129 रुपयों वाला प्लान पाने के लिए आप जियो की अधिकारिक वेबसाइट, जियो एप्प और अन्य थर्ड पार्टी रिचार्ज प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है।

जियो के सबसे सस्ते प्लान को वहन करने की लागत में ताजा बदलाव यूजर्स की जेब पर भारी पड़ सकता है। यह उन उपयोगकर्ताओं के लिए एक झटका हो सकता है जो प्रीपेड प्लान पर कम खर्च करना चाहते हैं। किसी भी तरह, अतिरिक्त लागत ने गैर जियो नंबर के लिए 1000 मिनट मुफ्त कॉल के साथ उपयोगकर्ताओं को मुआवजा दिया है। हालाँकि जियो  के 70 दिन और 84 दिन के प्लान्स ज्यादा मशहूर है।