आमटेक.नेट: एप्पल ने कल अपना सबसे शानदार फ़ोन आईफ़ोन XS मैक्स पेश किया। बड़ी डिस्प्ले के कारण इस फ़ोन को तुलना सैमसंग के गैलेक्सी नोट 9 इस स्मार्टफोन के साथ हो रही है। इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम इन दोनों फ्लैगशिप फ़ोन की तुलना इस पोस्ट में करेंगे।
#डिज़ाइन:
दोनों फ़ोन में दी गयी डिज़ाइन काफी प्रीमियम है। 6.4 इंच की डिस्प्ले नोट 9 में है तो वही 6.5 इंच की डिस्प्ले XS मैक्स में दी गयी है। दोनों डिस्प्ले ज्यादा ppi के साथ आती है, जिसके कारण इनसे आप अच्छी क्वालिटी की उम्मीद रख सकते है। आपको शायद पता ना हो लेकिन आईफ़ोन XS मैक्स में मिलने वाली डिस्प्ले सैमसंग द्वारा ही बनाई जाती है।
#परफॉरमेंस:
स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर नोट 9 में दिया गया है। नए आईफ़ोन XS मैक्स में एप्पल A12 बायोनिक प्रोसेसर है जो 7nm तकनीक के साथ आता है। दोनों प्रोसेसर की तुलना में A12 बायोनिक का परफॉरमेंस कई गुना अच्छा है।
#कैमरास:
इन दोनों फ़ोन में पीछे की तरफ 12+12 मेगापिक्सेल के ड्यूल कैमरास दिए गए है। सेल्फी के लिए XS मैक्स में सामने 7 मेगापिक्सेल का कैमरा है जो f/2.2 अपर्चर से लैस है। f/1.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा नोट 9 में मिलता है। दोनों फ़ोन में दिए गए कैमरास में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है।
#सॉफ्टवेर:
एंड्राइड ओरियो नोट 9 में दिया गया है तो वही एप्पल ने अपने लेटेस्ट XS मैक्स में iOS 12 दिया है। iOS 12 वर्शन सिक्योर और तेज होने के साथ ही क्लीन इंटरफ़ेस के साथ आता है। अगर आप एंड्राइड से कुछ अलग चाहते है तो आईफ़ोन के अलावा इस वक्त और कोई बेस्ट फ़ोन नहीं है।
#कीमत:
भले ही फ़ोन कितना भी अच्छा क्यों ना लेकिन फ़ोन की कीमत पर ही सब कुछ निर्भर करता है। नोट 9 की कीमत करीब 67 हजार से शुरू होती है तो वही नए आईफ़ोन XS मैक्स का बेस वैरिएंट आप 99,990 रुपयों में खरीद सकते है। दोनों फ़ोन की कीमतों में काफी ज्यादा अंतर है।
#निष्कर्ष:
दोनों फ़ोन की तुलना में नोट 9 अच्छा स्मार्टफोन साबित होता है। कम दाम और दमदार फीचर के चलते नोट 9 को आप ले सकते है। आईफ़ोन XS मैक्स की कीमत काफी ज्यादा रखी गयी है इसीलिए इस फ़ोन को लेने की सलाह हम नहीं देंगे।
फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।