5 साल पुराने आईफ़ोन को मिला यह लेटेस्ट अपडेट, एंड्राइड वाले इससे है बेख़बर !

747
IOS 12 Applicable Devices and New features in ios 12

आमटेक.नेट: एंड्राइड इस ऑपरेटिंग सिस्टम को आज करीब 90 प्रतिशत से भी ज्यादा फ़ोन में इस्तेमाल किया जाता है। आज एंड्राइड की वजह से बेहद कुछ बदल गया है। लेकिन ऐसे भी कई ग्राहक है जो एंड्राइड की प्रतिद्वंदी ऑपरेटिंग सिस्टम iOS को पसंद करते है।

एप्पल की तरफ से आने वाली iOS इस ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्शन iOS 12 अब रिलीज़ कर दिया है। हर बार की तरह यह नया वर्शन एप्पल के लगबग सभी प्रोडक्ट को मिलने वाला है। इन प्रोडक्ट में आईपॉड, आईफ़ोन, और आईपैड के कई पुराने मॉडल शामिल है।

Third party image reference

खैर बात करें आईपॉड की तो छठी जनरेशन वाले मॉडल को iOS 12 मिलने वाला है। साल 2013 के बाद लॉन्च हुए आईफ़ोन 5S से लेकर लेटेस्ट आईफ़ोन XS मैक्स तक सभी आईफ़ोन के लिए आज से यह अपडेट आना शुरू हो गया है। आईपैड मिनी 2 के बाद बाजार में आये सभी आईपैड मॉडल iOS 12 के लिए पात्र है।

नए iOS 12 के अंदर काफी बेहतरीन और अनोखे फीचर इस बार एप्पल ने दिए है। पहला फीचर है परफॉरमेंस को लेकर, नया वर्शन सभी पुराने आईफ़ोन को और तेज बनाने में मददगार साबित होगा। एप्पल ने अपने असिस्टेंट सीरी को इस बार और बेहतर बनाते हुए सीरी शोर्टकट फीचर दिया है। इस फीचर की मदद से सीरी के लिए अब आप खुद की कमांड सेट कर सकते है।

Third party image reference

जो तीसरा और सबसे एहम अपडेट माना जा रहा है वह है स्क्रीन टाइम फीचर, इस फीचर के उपयोग से आप अपने फ़ोन को कम इस्तेमाल कर सकते है। फ़ोन इस्तेमाल करने की आदतों को छुड़ाने के लिए यह फीचर काफी अच्छा साबित होगा। इन तीन फीचर्स के अलावा फोटो सजेशन, एप्पल न्यूज़ ब्राउज टैब, मेजर एप्प, जैसे नए फीचर iOS 12 में दिए गए है।

जो मुख्य तीन फीचर एप्पल ने iOS 12 में दिए है वह अभी तक एंड्राइड फ़ोन में नहीं आये है। एंड्राइड अभी भी अपडेट को लेकर काफी धीमा है। खैर जो भी हो अगर आप एक आईफ़ोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहक है तो आपको यह लेटेस्ट अपडेट जरूर पसंद आएगा। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।