आमटेक.नेट: हुवावे ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन मेट 20 प्रो भारत में उतार दिया है। फीचर, कीमत और हार्डवेयर को देखते हुए यह फ़ोन एक काफी दमदार फोन माना जा रहा है। भारत में यह फ़ोन आईफ़ोन XS, गूगल पिक्सेल 3XL, वनप्लस 6T और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 जैसे फ़ोन को कड़ी टक्कर देता है।
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे नए मेट 20 प्रो में मिलने वाले कुछ सबसे बेस्ट फीचर के बारे में। तो यदि आप कोई नया फ़ोन लेने की सोच रहे है तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें।
#01 किरिन 980 प्रोसेसर:
यह एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है जिसे हुवावे द्वारा बनाया गया है। नया किरिन 980 यह प्रोसेसर दुनिया का पहला प्रोसेसर है जो 7nm तकनीक पर आधारित है। इस डिज़ाइन के चलते इस प्रोसेसर पर काम करने वाले फ़ोन का परफॉरमेंस काफी तेज रहता है।
#02 लेइका ट्रिपल कैमरा सेंसर:
हुवावे अपने फ्लैगशिप फ़ोन में लेइका सेंसर का प्रयोग करता है। मेट 20 प्रो में पीछे की तरफ 3 रियर कैमरा सेंसर मौजूद है। इस फ़ोन में AI तकनीक का काफी अच्छा इस्तेमाल देखने के लिए मिलता है। अन्य फ्लैगशिप फ़ोन की तुलना में यह फोन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट साबित होता है।
#03 सिक्यूरिटी:
आईफ़ोन XS की तरह मेट 20 प्रो में भी फेस अनलॉक के लिए डेडिकेटेड हार्डवेयर मौजूद है। यूजर्स की डिमांड को समझते हुए हुवावे ने मेट 20 प्रो में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी है। सिक्यूरिटी को देखते हुए फिंगरप्रिंट सेंसर का मिलना एक अच्छी बात है।
#04 बेस्ट बैटरी:
मेट 20 प्रो में 4200mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो करीब 10 घंटो से ऊपर का स्क्रीन ऑन टाइम बैकअप देती है। बता दे के यह बैटरी 40W क्विक चार्जिंग के साथ ही 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। रिवर्स चार्जिंग इस फीचर की मदद से आप अन्य फ़ोन की बैटरी इस फ़ोन से चार्ज कर सकते है।
#05 AI सिनेमेटोग्राफी:
आज कल लॉन्च होने वाले लगबग सभी फ़ोन में AI फोटोग्राफी का इस्तेमाल देखने के लिए मिलता है। लेकिन हुवावे ने पहली बार AI तकनीक का इस्तेमाल विडियो रिकॉर्डिंग में किया है। ड्यूल NPU और AI चिप के कारण यह फीचर काफी अच्छे से इस फ़ोन में काम करता है। यह फीचर एक आम यूजर के साथ ही एक प्रोफेशनल सिनेमेटोग्राफर को काफी पसंद आएगा।
View this post on Instagram
फीचर और कीमत को देखते हुए यह एक बेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन साबित होता है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही, यदि यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।