आमटेक.नेट: आज भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रेडमी टॉप ब्रांड में से एक है। रेडमी की तरफ से आने वाले लगबग सभी बजट फ़ोन काफी कमाल के साबित हुए है। लेकिन इस साल हॉनर रेडमी को काफी तगड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहा है।
हॉनर 7C की सफलता के बाद आज हॉनर ने इस फ़ोन का अपग्रेडेड वर्शन हॉनर 8C पेश किया। एडवांस फीचर और अच्छे हार्डवेयर के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन एक दमदार बजट फ़ोन साबित होता है। 6.26 इंच की नौच से लैस फुल व्यू एचडी प्लस डिस्प्ले इस फ़ोन में है।
कॉलकॉम की तरफ से आने वाले लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 632 पर यह फ़ोन काम करता है। यह प्रोसेसर ओक्टा कोर प्रोसेसर है जिसका परफॉरमेंस काफी अच्छा है। हॉनर 8C दो स्टोरेज वैरिएंट 32GB और 64GB में उपलब्ध है। दोनों वैरिएंट में आपको 4GB की रैम दी गयी है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इस फ़ोन में ट्रिपल सिम स्लॉट भी दिया गया है। ट्रिपल सिम स्लॉट की मदद से आप इस फ़ोन में दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड एक साथ चला पाएंगे।
सेल्फी के लिए हॉनर 8C में सामने 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ 13+2 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरा सेंसर उपलब्ध है। मुख्य सेंसर f/1.8 अपर्चर से लैस है। आप इस फ़ोन से फुल एचडी 1080p विडियो 30 एफपीएस पर रिकॉर्ड कर पाएंगे। स्मार्टफोन फोटोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हॉनर ने इस फ़ोन में AI तकनीक का काफी ज्यादा मात्रा में उपयोग किया है।
एंड्राइड वर्शन 8.1 ओरियो पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस EMUI 8.2 लाइट पर यह फ़ोन काम करता है। 4000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी हॉनर 8C में दी गयी है। यह फ़ोन दो रंग ब्लैक और ब्लू में रिलीज़ किया गया है। 32GB स्टोरेज मॉडल को आप 11,999 रुपयों में खरीद सकते है तो वही 64GB मॉडल के लिए आपको 12,999 रूपये देने पड़ेंगे। 10 दिसंबर से आप इस फ़ोन को अमेज़न इंडिया और हॉनर स्टोर से खरीद सकते है।
फ़ोन से जुडी ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।