नए प्लान के जरिए BSNL ने ले ली सभी नेटवर्क की विकेट !

1354
BSNL Launches New Unlimited Plans In India

आमटेक.नेट: साल 2016 से लेकर अब तक भारत में इंटरनेट का उपयोग काफी ज्यादा मात्रा में बढ़ गया है। इंटरनेट के इस चलन के पीछे जियो का काफी बड़ा योगदान है। जियो के चलते भारत में सस्ते इंटरनेट की लड़ाई कई नेटवर्क के बिच शुरू हो गई है। एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया के बाद आज बीएसएनएल ने अपने नए प्लान पेश किए।

अगर हम बात करें इन प्लान की तो दोनों प्लान अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते है। पहला प्लान जो आज बीएसएनएल ने रिलीज़ किया है वह है 99 रुपयों का, यह एक सबसे सस्ता और अच्छा प्लान है बीएसएनएल का ऐसा हम कह सकते है। 99 रुपयों वाले इए प्लान के तहत आपको अमर्यादित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधाएँ दी गई है। इस प्लान के साथ ग्राहक को PRBT की सुविधा भी बीएसएनएल से मुफ्त में मिलेगी, इस सेवा का इस्तेमाल करके आप पर्सनलाईज्ड रिंगटोन रख पाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की रखी गई है।

बीएसएनएल द्वारा पेश किया गया दुसरे प्लान की कीमत रहेगी 319 रूपये। यह प्लान 90 दिनों के लिए वैलिड रहेगा। बात करें प्लान में दी गई सुविधाओं की तो इस प्लान के तहत आपको अमर्यादित लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल और PRBT जैसी सेवाएँ मिलेंगी। इसी के साथ ही बता दे के यह प्लान दिल्ली और मुंबई के सर्किल में रहने वालें ग्राहकों के लिए वैध नहीं रहेगा।

बीएसएनएल की तरफ से आने वाले यह दोनों प्लान उन ग्राहकों के लिए है जो अपने फोन से ज्यादा कॉल करते है। बता दे के इन दोनों प्लान के तहत आपको किसी भी तरह का इंटरनेट डाटा नहीं दिया जाएगा तो इस बात को ध्यान में जरूर रखिए। अगर आप इंटरनेट डाटा से लैस किसी बीएसएनएल प्लान की तलाश में है तो आप बीएसएनएल का 349 और 187 रुपयों का प्लान रिचार्ज कर सकते है। इन दोनों प्लान के तहत आपको काफी ज्यादा डाटा मिलेगा। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।