आमटेक.नेट: जियो के चलते बाजार में पिछले दो सालों में काफी बदलाव देखने के लिए मिला है। भारतीय बाजार में जब से जियो ने अपनी सेवा शुरू की है तब से अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर और जियो के बीच सस्ते प्लान को लेकर जंग छिड चुकी है। टेलीकॉम ऑपरेटर की इस जंग में सब से ज्यादा फायदा एक ग्राहक को ही हुआ है।
जो नेटवर्क प्रोवाइडर महंगे दामों में कम इंटरनेट डेटा थे आज वही टेलीकॉम नेटवर्क ग्राहकों को लुभाने के लिए हर रोज सस्ते प्लान पेश करते हुए दिखाई दे रहे है। आज की इस पोस्ट में हम नए नेटवर्क प्लान के बारे में जानेंगे। यदि आप कोई नया प्लान लेने की सोच में है तो नीचे बताए गए प्रीपेड प्लान्स आपको जरूर जरूर पढ़ लेने चाहिए।
#जियो 149 प्लान:
जियो की तरफ से आने वाला यह सबसे अच्छा और बेहतरीन प्लान है। इस प्लान में आपको मिलने वाली सभी सुविधाए मुफ्त मिलती है। बात करें मुफ्त मिलने वाली सेवाओं की तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, इंटरनेट, और 100 SMS हर रोज मिलते है। इंटरनेट डेटा की बात करें तो आपको हर रोज 1.5GB डेटा मिलेगा और इसके बाद इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64KBPS मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, इस प्लान को आप जियो की वेबसाइट और अन्य रिटेलर खरीद सकते है।
#एयरटेल 199 प्लान:
एयरटेल इस वक्त बाजार में जियो को सबसे कड़ी चुनौती दे रहा है। इस ऑपरेटर की और से आने वाला यह 199 का प्रीपेड प्लान इस वक्त सबसे अच्छा प्लान साबित हो रहा है। प्लान में मिलने वाली सुविधाए कहने को तो अनलिमिटेड है लेकिन आपको कई शर्ते इस प्लान में देखने के लिए मिलती है। खैर बात करें सेवा की तो इस प्लान में एयरटेल द्वारा 28 दिनों के लिए 1.4GB फ्री इंटरनेट डेटा मिलता है और साथ में ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS हर रोज मिलते हैं।
#आईडिया 199 प्लान:
आईडिया की तरफ से मिलने वाले इस प्रीपेड प्लान को ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। 199 रुपयों वाले इस प्लान में 1.4GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधाए 28 दिनों के लिए मिलती है। यहाँ पर गौर करने वाली बात यह है के इस प्लान में आपको मुफ्त SMS आईडिया द्वारा नहीं दिए गए है जो एक ख़राब बात है इस प्लान की वरना तो यह प्लान 2G, 3G और 4G डेटा के साथ आता है।
#वोडाफोन 198 प्लान:
इसी कीमत के आसपास वोडाफ़ोन में दो प्लान मिलते है पहला है 198 और दूसरा है 199 रुपयों वाला, दोनों प्लान में एक जैसी ही सुविधाए दी गई है। खैर बात करें 198 वाले प्लान की तो वोडाफोन के इस नए प्लान में 28 दिनों के लिए हर रोज 1.4GB 3G/4G इंटरनेट डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ ही अन्य सुविधाए जैसे के अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100SMS आपको फ्री मिलते है।
बताए गए यह 4G इंटरनेट प्लान ग्राहकों के लिए बाजार में इस वक्त सबसे फायदेमंद प्लान साबित होते है। तो यदि आप ऊपर बताए हुए किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क के साथ जुड़े हुए है तो आपको यह रिचार्ज प्लान जरूर करवा लेने चाहिए। इन प्लान संबंधित अगर कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।