भारत में मिलने वाले कुछ बेस्ट बजट फ्लैगशिप फ़ोन !

901
भारत में मिलने वाले कुछ बेस्ट बजट फ्लैगशिप फ़ोन – Best Budget Flagship Phone India OnePlus 6T Poco F1 Asus Zenfone 5Z

आमटेक.नेट: एंड्राइड की वजह से पिछले कुछ सालों में बजट फ्लैगशिप फ़ोन की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गयी है। आज ग्राहक सैमसंग और आईफ़ोन के स्मार्टफोन की जगह कम दाम वाले बजट फ़ोन लेते है। इसीलिए आज वनप्लस जैसा नया ब्रांड भी आईफ़ोन और सैमसंग को प्रीमियम रेंज में मात देता है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ बेस्ट बजट फ्लैगशिप फ़ोन के बारे में बताएँगे। तो अगर आप कोई नया फ़ोन ले रहे है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

#वनप्लस 6T:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamtech.net (@aamtech_) on

 वनप्लस शुरुआत से ही अपने फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन की वजह से काफी मशहूर हो गया है। नया स्मार्टफोन वनप्लस 6T इस साल के सबसे बेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन में से एक है। इस फ़ोन के अंदर आपको बेहतरीन हार्डवेयर के साथ ही बेस्ट कैमरास भी दिए गए है। लंबे समय के इस्तेमाल के लिए यह एक बेस्ट फ़ोन साबित होता है।

#असुस जेनफ़ोन 5Z:

Copyright Holder: aamTECH

असुस ने इस साल काफी दमदार फ़ोन पेश किये है। वनप्लस 6T के बाद असुस जेनफ़ोन 5Z में भी आपको सबसे बेस्ट हार्डवेयर देखने के लिए मिलते है। अच्छी डिज़ाइन और बेस्ट हार्डवेयर के साथ ही इस फ़ोन में दिए गए कैमरास काफी दमदार है। अगर आपका बजट 25 हजार से कम है और आपको असुस के फ़ोन पसंद है तो यह फ़ोन आप ले सकते है।

#पोको F1:

Copyright Holder: aamTECH

शाओमी ने नए सब ब्रांड पोको के तहत पोको F1 इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 के साथ मिलने वाला पोको F1 यह स्मार्टफोन दुनिया का सबसे सस्ता फ़ोन है। अगर आप 20 से 25 हजार की रेंज में कोई बेस्ट फ़ोन लेने की सोच रहे है तो आपको यह फ़ोन लेना चाहिए। बता दे के इस फ़ोन के अंदर आपको साधारण डिज़ाइन दी गयी है जो एक ख़राब बात है इस फ़ोन की।

बताए गए इन फ़ोन के अलावा हॉनर 10 भी एक अच्छा बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।