3 बेस्ट फ़ोन जो इस हफ्ते भारत में होंगे लॉन्च !

917
3 बेस्ट फ़ोन जो इस हफ्ते भारत में होंगे लॉन्च ! रियलमी U1 Upcoming Phones This Week Realme U1 Honor 8C Huawei Mate 20 Pro

आमटेक.नेट: भारत आज दुनिया में सबसे बड़े मोबाइल मार्किट में से एक है। यहाँ पर हर नए दिन कोई ना कोई ब्रांड अपने फ़ोन रिलीज़ करता है। इस हफ्ते भारत में काफी दमदार और बेहतरीन फ़ोन लॉन्च होने वाले है। यह नए फ़ोन भारत में अगले महीने काफी धूम मचाएंगे ऐसी हमें उम्मीद है। खैर जानते है इस हफ्ते लॉन्च हो रहे कुछ बेस्ट फ़ोन के बारे में।

#रियलमी U1:

ओप्पो का यह एक सब ब्रांड है, जो आज ऑनलाइन मार्किट में शाओमी और हॉनर जैसे ब्रांड को काफी तगड़ी टक्कर दे रहा है। रियलमी 2 प्रो की दमदार सफलता के बाद रियलमी अब U1 नाम का एक बजट फ़ोन 28 नवंबर को पेश करने जा रहा है।

लॉन्च होने वाले रियलमी U1 के अंदर बड़ी डिस्प्ले के साथ ही दमदार प्रोसेसर भी देखने के लिए मिलेगा। यह दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन होगा जो हेलिओ P70 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फ़ोन की कीमत करीब 10 हजार से लेकर 13 हजार के बिच हो सकती है।

#हुवावे मेट 20 प्रो:

पिछलें महीने लंदन में लॉन्च हुआ यह फ़ोन एक फ्लैगशिप फ़ोन है जिसके अंदर आपको सबसे बेस्ट कैमरास देखने के लिए मिलते है। भारत में यह फ़ोन 27 नवंबर को नई दिल्ली में रखे गए एक इवेंट में पेश किया जायेगा।

हुवावे का यह स्मार्टफोन अमेज़न एक्सक्लूसिव रहेगा। इस फ्लैगशिप फ़ोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। ग्लोबल कीमत को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है के इस फ़ोन की कीमत करीब 70 हजार के आसपास हो सकती है।

#हॉनर 8C:

हॉनर ने इस साल भारत में काफी दमदार फ़ोन रिलीज़ किये है। बजट फ़ोन हॉनर 7C के बाद अब 29 नवंबर को हॉनर अपना नया फ़ोन हॉनर 8C लॉन्च करने वाला है। स्नैपड्रैगन 432 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरास और 4000mAh की बड़ी बैटरी जैसे कुछ मुख्य फ़ीचर्स हॉनर 8C में देखने के लिए मिलेंगे।

इस नए बजट फ़ोन की कीमत करीब 7 हजार से लेकर 10 हजार के बिच हो सकती है। अब तक सामने आई जानकारी से पता चलता है के यह फ़ोन अमेज़न एक्सक्लूसिव रहेगा।

यह थे कुछ बेहतरीन फ़ोन जो इस हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले है। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही रोचक खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।